अब सभी स्कूलों में लगेगी बायोमीट्रिक मशीनें

Sunday, May 14, 2017 - 04:37 PM (IST)

हमीरपुर : हि.प्र. मुख्याध्यापक संवर्ग अधिकारी संघ की राज्य स्तरीय बैठक प्रदेश प्रधान विजय गौतम की अध्यक्षता में बी.डी.ओ. कार्यालय हमीरपुर के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रधानाचार्य की नियमितीकरण करने की मांग उठाई गई। साथ ही, प्रवक्ता से मुख्याध्यापक बने मुख्याध्यापकों का वेतन संरक्षण पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्याध्यापकों को आहरण एवं वितरण शक्तियां प्रदान न करने पर रोष जताया है तथा मुख्याध्यापकों को निरीक्षण कॉडर में सम्मिलित करने की मांग प्रदेश सरकार से की गई। संघ के प्रदेश प्रधान विजय गौतम ने बताया कि मुख्याध्यापक से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति अनुपात 50:50  से 60:40 की जाए क्योंकि उनके फीडर कॉडर टी.जी.टी. की वर्तमान संख्या 31,430 है तथा सीधी भर्ती प्रवक्ता की संख्या 4500 है। उन्होंने कहा कि सभी को 4-9-14 स्टैपअप का लाभ भी दिया जाए तथा शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शिक्षकों से केवल शिक्षण कार्य ही लिए जाएं तथा दूसरे अनावश्यक कार्य न लिए जाएं ताकि शिक्षा प्रभावित न हो।

बायोमीट्रिक मशीनें स्थापित करने की मांग
उन्होंने बोर्ड के पंजीकरण तथा अन्य कार्यों के लिए स्कूलों को कार्य करने का शुल्क प्रदान करने, स्कूलों के मुखियाओं के लिए कोई ई-परीक्षा परिणाम बाध्यता न होने, सरकारी व निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने, स्कूल के मुखियाओं को आहरण एवं वितरण अधिकारियों को वित्तीय प्रशिक्षण देने, दिसम्बर, 2016 तक बने मुख्याध्यापकों की वरिष्ठता सूची प्रकाशित करने, उपनिदेशकों व कालेज कॉडर के प्रधानाचार्यों के वेतनमान में भारी अंतर को दूर करने की मांग भी उठाई। बैठक में संघ पदाधिकारियों ने सभी स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें स्थापित करने की मांग भी रखी तथा मिड डे मील योजना में मिल रहे इंधन शुल्क को बढ़ाने की भी मांग रखी गई।