अब सोलन में मंदिर की सीढ़ियों पर लावारिस मिला नवजात शिशु

Monday, Oct 04, 2021 - 11:35 AM (IST)

सोलन : देवभूमि हिमाचल में लगातार मां की ममता को शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोलन में भी सामने आए जहां पर शहर के कोटलानाला के शिव मंदिर में सीढ़ियों में एक नवजात बच्चा लावारिस पाया गया। मंडी व बिलासपुर के बाद अब सोलन में कलयुगी मां ने नवजात शिशु को लावारिस छोड़ दिया। हालांकि सोमवार को सोलन में मिले नवजात की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं मन्दिर के पुजारी परमानंद ने बताया कि सोमवार सुबह कोटला नाला के शिव मंदिर सीढ़ियों पर तोलिये से लिपटा एक नवजात शिशु लावारिस मिला है। सुबह जब श्रदालु मंदिर माथा टेकने आए तो उन्होंने मंदिर की सीढ़ियों में बच्चे को देखा और इसकी सूचना मंदिर के पुजारी व पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को कब्जे में लेकर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां नवजात (लड़का) की हालत स्थिर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार बच्चे का जन्म एक से दो दिन पहले हुआ है। वही मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कोटा नाला में मंदिर में मिले नवजात शिशु के मामले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इसे कौन वहां पर छोड़ कर गया उन्हें कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी सहायता ले रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। बता दें कि नवजात बच्चे का इस तरह से मिलना 3 दिनों के भीतर प्रदेश में इस तरह का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले भी शनिवार को प्रदेश के बिलासपुर में भी एक नवजात बच्चा झाड़ियों में बरामद हुआ है, जिसकी कुछ घंटों बाद मौत हो गई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस कब तक इस बच्चे की माँ को खोजने में सफल होती है।
 

Content Writer

prashant sharma