प्रागपुर ब्लॉक की 17 ग्राम पंचायतों को देहरा ब्लॉक में शामिल करने की अधिसूचना जारी
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 02:34 PM (IST)
डाडासीबा। प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड प्रागपुर की 17 ग्राम पंचायतों को देहरा विकास खंड में शामिल करने की अधिसूचना जारी हो गई है। बता दें कि प्रागपुर प्रदेश का सबसे बड़ा विकास खंड कार्यालय है जिसके अंतर्गत वर्तमान में 79 ग्राम पंचायतें आती हैं और यह लगभग 103 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ विकास खंड है। प्रदेश सरकार ने अब इस ब्लॉक को छोटा करने के लिए देहरा विधानसभा क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतें जोकि वर्तमान में खंड कार्यालय प्रागपुर में पड़ती हैं, उन्हें देहरा ब्लॉक में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
अब परागपुर ब्लॉक में 62 पंचायतें रह जाएंगी । हालांकि कुछ ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि अपनी पंचायतों को खंड कार्यालय प्रागपुर में ही रखना चाहते थे, लेकिन सरकार ने परागपुर खंड की 17 ग्राम पंचायतें जोकि देहरा विधानसभा क्षेत्र के अधीन आती हैं, उन्हें देहरा विकास खंड में शामिल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कैबिनेट बैठक से मंजूरी मिलने के उपरांत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव प्रियन्तु मंडल ने गुरुवार को इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है।
ये पंचायतें होंगी देहरा ब्लॉक में शामिल
घियोरी, वीहण, ढौंटा, वैह, बड़ा, बड़हूं, धजाग, नलेटी, ढलियारा, चपलाह, सुनहेत, लोअर सुनहेत, बढ़ल, चनौर, कनोल, हार तथा दयाल। नगरोटा सूरियां विकास खंड की 10 पंचायतों को भी देहरा विकास खंड में शामिल किया गया है जिनमें बिलासपुर, भटेड़, धार, धगड़, गठूतर, गुलेर, लुदरेट, मसरूर, नन्दपुर भटोली व सकरी ग्राम पंचायतों के नाम शामिल हैं।