DC कुल्लू ने जारी की अधिसूचना, 22 फरवरी को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

Thursday, Feb 21, 2019 - 05:32 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला कुल्लू में भारी बर्फबारी और बारिश के चलते शुक्रवार को भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। डी.सी. कुल्लू यूनुस ने अधिसूचना जारी करते हुए 21 फरवरी के साथ-साथ 22 फरवरी को भी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। डी.सी. ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के चलते उन्होंने ये आदेश जारी किए हैं ताकि स्कूली बच्चों के साथ किसी तरह का हादसा पेश न आए और बच्चे अपने-अपने घरों में सुरक्षित रह सकें। उन्होंने जिला के तमाम शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों और शिक्षा उप निदेशकों को आदेश जारी किए हैं कि वे शिक्षण संस्थानों को 22 फरवरी को भी बंद रखें।

संवेदनशील स्थलों पर न जाएं लोग

दूसरी ओर डी.सी. ने अगले 2 दिनों के दौरान भी मौसम के खराब रहने की संभावना के दृष्टिगत एडवाइजरी जारी करते हुए स्थानीय लोगों और पर्यटकों से जिला के संवेदनशील स्थलों पर न जाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से सायंकाल ऊंचे क्षेत्रों, बर्फीले क्षेत्रों तथा नदी-नालों के समीप न जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण अनेक भागों में सड़कों पर पत्थर गिरने व ल्हासे गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होंने देर सायं वाहनों को चलाने से बचने का भी आग्रह किया है।

 

Vijay