BPL सूची में शामिल अपात्रों को नोटिस, होगी कार्रवाई

Sunday, Oct 14, 2018 - 12:54 PM (IST)

सुंदरनगर: सुंदरनगर की पंचायतों में सरकारी विभागों में कार्यरत नौकरीपेशा और ठेकेदार सहित कारोबारी दर्जनों परिवार बी.पी.एल. सूची में शामिल हैं और गरीबों का हक डकार रहे हैं। एक दर्जन अपात्र परिवार निहरी उपतहसील की बलग पंचायत में ही बी.पी.एल. में शामिल हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जवाब आने पर अपात्र लोगों के नाम सूची से काट कर कार्रवाई की जाएगी। पंचायतों में रसूखदार लोगों को नियम ताक पर रख कर बी.पी.एल. सूची में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जो विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी नौकरी कर लाखों की कमाई करते हैं। वहीं कई ऐसे कारोबारी लोग भी शामिल हैं, जो बड़े मकान व वाहन के मालिक हैं तथा हर साल लाखों की कमाई करते हैं। 

इसके बावजूद ग्राम सभा के दौरान इन्हें बाहर करने की बजाय कई गरीब परिवारों को ही बाहर किया गया है। बलग निवासी चमन लाल, बाबू राम, राज कुमार, हंसराज, देवी राम, नर्वदा देवी, राज कुमार, बिंद्रा देवी और मनोहर लाल ने आरोप लगाया कि कई बार ग्राम सभा में शिकायत की गई है। इसके बावजूद हाऊस में कोई निर्णय नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब परिवारों की सुनाई करने की बजाय प्रतिनिधि साधन-संपन्न लोगों का कहीं पक्ष लेते हैं। गौर हो कि सरकार के बी.पी.एल. सूची में अपात्र परिवार के खिलाफ निरीक्षण सर्वे के निर्देश पर सुंदरनगर में विभिन्न रूप से करीब 150 शिकायतें व आपत्तियां दर्ज की गई हैं, जो विकास खंड अधिकारी और जिला प्रशासन को भेजी गई हैं। उक्त शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी गई और इनमें सही पाई गई शिकायतों को आगामी कार्रवाई के उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।  

Ekta