वाल पेंटिंग पर छात्र संगठनों को नोटिस, निर्देशों की अवहेलना करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

Thursday, Jun 27, 2019 - 12:18 PM (IST)

हमीरपुर (शिवम): डिग्री कॉलेज हमीरपुर में छात्र संगठन ने मनमानी करते हुए कॉलेज की पूरी दीवार छात्र संघ के विज्ञापनों व वाल पेंटिंग से रंग दी है, जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने छात्र परिषद को दीवार को पहले की तरह ही रंगने व विज्ञापनों को हटाने का नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्देशों की अवहेलना होने पर कानूनी कार्रवाई करने के बारे में चेताया है। बता दें कि कॉलेज की दीवारों पर इस तरह से विज्ञापन लगाना व पेंटिंग करना इसके नियमों के खिलाफ है व ऐसे में कालेज प्रशासन ने भी सभी छात्र संघों ने कॉलेज परिसर में किसी तरह के छात्र संघ के विज्ञापन लगाने व दीवारों पर पेंटिंग आदि न करने के बारे में चेताया था। 

मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर कॉलेज में दाखिलों के दौरान रात के समय में छात्र संघ के कुछेक सदस्यों ने कॉलेज परिसर में घुस कर पूरी दीवार छात्र संघ के विज्ञापन से रंग डाली। छात्र परिषद की इस तरह की हरकत पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने छात्र संघ को इसकी पूरी दीवार रंग करने व सभी तरह के विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देशों की अनुपालना न करने पर कानूनी कार्रवाई करने के बारे में भी चेताया गया है।

Ekta