पहले ही दिन नामांकन भरने आए प्रत्याशी को मिला नोटिस, जानिए क्या है वजह

Tuesday, Oct 17, 2017 - 06:51 PM (IST)

शिमला: चुनावी आचार संहिता तोडऩे वाले उम्मीदवारों पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधीश कार्यालय में अपना नामांकन भरने आए प्रत्याशी को पहले ही दिन नामांकन भरने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिलाधीश कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में रैली व जुलूस निकालना चुनावी आचार संहिता के तहत आता है और ऐसे में प्रशासन के आलाधिकारियों ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। 

यह है मामला
हुआ यूं कि मंगलवार को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मदन मोहन दास नारे लगाते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ज्योति राणा ने इन्हें कारण नोटिस जारी कर जवाबतलब किया है। ए.सी. टू डी.सी. ज्योति राणा ने बताया कि चुनावी आचार संहिता का पालन करना प्रत्येक प्रत्याशी का कत्र्तव्य है। बिना परमिशन के इस तरह से रैली व जुलूस निकालना चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है। इस संबंध में प्रत्याशी को रैली निकालने के लिए परमिशन लेना आवश्यक थी जिस पर उससे जवाबतलब किया गया है।