बिजली बिल न भरने पर 520 डिफाल्टरों को नोटिस

Saturday, Jun 09, 2018 - 03:07 PM (IST)

धर्मशाला: बिजली बोर्ड ने बिल की अदायगी न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। बोर्ड ने बिल जमा न करने पर धर्मशाला उपमंडल-1 कार्यालय के अंतर्गत 520 डिफाल्टारों को नोटिस जारी किए हैं। उक्त श्रेणी में घरेलू उपभोक्ताओं के साथ व्यावसायिक उपभोक्ता भी हैं, वहीं उक्त डिफाल्टरों को एक सप्ताह का समय दिया गया है कि वे बिल बिल जमा करवा दें अन्यथा उनके कनैक्शन काट दिए जाएंगे। उक्त 520 डिफाल्टर से बिजली बोर्ड को लगभग 2 लाख रुपए बिजली बिल के रूप में प्राप्त करने हैं।

520 डिफाल्टरों को नोटिस जारी
इस बारे बिजली बोर्ड के उपमंडल नंबर 1 धर्मशाला के सहायक अभियंता चरण सिंह कौशल ने बताया कि बिल की अदायगी न करने पर लगभग 520 डिफाल्टरों को नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि डिफाल्टरों के पास बोर्ड का लगभग 2 लाख रुपए बिजली बिलों के रूप में फंसा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर बिजली बिल जमा नहीं होता है तो उक्त उपभोक्ताओं के कनैक्शन काट दिए जाएंगे।
 

kirti