भलेई में बिजली बिल जमा न करवाने पर 473 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस

Monday, Jun 06, 2022 - 04:20 PM (IST)

तेलका  (इरशाद): विद्युत उप मंडल भलेई के अंतर्गत बिजली का बिल जमा न करवाने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मन बोर्ड ने बना लिया है। बोर्ड ने लगातार विभिन्न सूचनाओं के माध्यम से बिजली बिल को समय पर जमा करवाने के लिए लगातार सूचित किया, लेकिन कुछ डिफॉल्टर उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल समय पर जमा नहीं करवाया है। विद्युत विभाग भलेई के एस.डी.ओ मनोज कुमार ने बताया  इस  माह करीब 473 डिफाल्टर उपभोक्तााओं को नोटिस जारी किए गए हैं जो लंबे समय से बिल जमा करवाने में कोताही बरत रहे हैं। इन उपभोक्ताओं के पास करीब 4.57 लाख रुपए की राशि फंसी हुई है।

जिससे बिजली बोर्ड के राजस्व को नुकसान हो रहा है। इन सभी डिफाल्टर उपभोक्तााओं को आनलाइन नोटिस जारी किए गए हैं। अगर जल्द बिजली के बिल  उपभोक्तााओं ने बिल जमा नहीं करवाए तो बिजली काटने के आदेश अस्थाई तौर पर जारी किए जाएगें। जिसके बाद जो कनेक्शन अस्थाई तौर पर काट दिया जाएगा, उसको फिर से स्थाई तौर पर सुचारू करने के लिए बिल की देय राशि के साथ साथ 250 रूपए की दोबारा कनेक्शन करने की फीस जमा करवानी होगी।  डिफाल्टर उपभोक्ताओं से अपील की है कि जल्द ही बिजली का बिल जमा करवाएं अन्यथा कनैक्शन कटने के बाद वह खुद जिम्मेवार होंगे।  

 

Content Writer

Kaku Chauhan