बायोमीट्रिक मशीनों से राशन न बांटने पर नोटिस, 45 डिपो संचालकों से 3 दिन में मांगा जवाब

Monday, Mar 18, 2019 - 11:10 AM (IST)

सोलन: सोलन जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने नालागढ़ की 45 सहकारी सभाओं के राशन डिपो को बायोमीट्रिक मशीनों से राशन न बांटने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। विभाग द्वारा जारी नोटिस में 8 डिपो तो ऐसे हैं, जहां अभी तक बायोमीट्रिक मशीनों को प्रयोग ही नहीं किया गया है। विभाग ने जिन 45 कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित व उचित मूल्य की दुकानों को नोटिस जारी किए हैं, वहां बायोमीट्रिक मशीनों के खाद्यान्न वितरण करने के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। अभी तक कुछ डिपो संचालकों ने बायोमीट्रिक से राशन बांटने में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। 

विभाग के अनुसार कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित लोहारघाट 1.89 फीसदी, जोड़ियां 5.83, भियुंकरी 20.52, रामशहर 48.32, नंड 48.72, रतयोर 29.35, थाना 0.35, राजपुरा 0.38, उप डिपो ढांग 11.28, मंझोली 35.82, घनसोत 3.55, सनेड़ 25.77, किरपालपुर मैसी प्लासी 1.90, बागवानियां 1.52, लोदीमाजरा 2.83, मानपुरा 0.15, ढेला 1.15, रतवाड़ी 0.57, मस्तानपुरा 39.13, जोघों 47.85, कोटला 5.76, टिक्करी बघेरी 28.46, कुंडलू 49.15, रामपुर 44.17, बगलैहड़ 22.89, रेरू 44.50, मलपुर 32.43, हरीपुर संडोली 0.18, थाना 42.72, उचित मूल्य दुकान जुखारी 48.73, कडुआना 27, पातेर पहलु 28.54, पडियांल 27.36, रिया 7.52, बगलैहड़ उप डिपो 38.53, पंजैहरा 1.78 तथा उचित मूल्य दुकान मखनुमाजरा ने 12.14 फीसदी बायोमीट्रिक मशीन का उपयोग कर खाद्यान्न वितरित किए हैं जबकि कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित सुन्ना, मितियां, मिथल, खिलियां, मलहैणी व सकेड़ी सहित उचित मूल्य दुकान बायला व बाटा में बायोमीट्रिक का उपयोग ही नहीं किया गया है। विभाग ने उपरोक्त सभी डिपो संचालकों को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
 

Ekta