पंचायत कार्यों में गड़बड़ी पर 2 प्रधानों को ‘अशोकाज’ नोटिस जारी

Wednesday, Oct 04, 2017 - 01:35 AM (IST)

हमीरपुर: जिला के नादौन और बिझड़ी ब्लॉक की 2 पंचायतों के प्रधानों को जिला पंचायत अधिकारी ने अशोकाज नोटिस जारी कर दिए हैं, जिसके चलते उक्त दोनों पंचायत प्रधानों की कुर्सी पर कथित तौर पर खतरा मंडरा गया है। उल्लेखनीय है कि बिझड़ी ब्लॉक की एक पंचायत प्रधान पर सौर ऊर्जा की लाइटों के गलत आबंटन के चलते जिला पंचायत अधिकारी के पास शिकायत पहुंची थी, वहीं नादौन ब्लॉक की एक पंचायत प्रधान के खिलाफ बिना कोटेशन के अपनी ही दुकान से विद्युत तारें खरीदकर पंचायत में उपयोग की जाने की शिकायत मिलने पर जिला पंचायत अधिकारी ने उक्त प्रधान को नोटिस जारी किया है। यही नहीं पंचायत अधिकारी ने उक्त दोनों पंचायत प्रधानों से 15 दिन के भीतर नोटिस का जवाब तलब किया है। अगर उक्त पंचायत प्रधानों के जवाब से जिला पंचायत अधिकारी संतुष्ट नहीं होता है तो उक्त दोनों पंचायत प्रधानों की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी।

1 दर्जन पंचायत प्रधानों की भी पहुंची शिकायतें
वहीं जिला के करीब 1 दर्जन पंचायत प्रधानों की अन्य शिकायतें जिला पंचायत अधिकारी के कार्यालय में पहुंची हैं, जिनमें मनरेगा के कार्यों में कथित तौर पर अनियमितताएं बरतने के आरोप लगे हैं। यही नहीं, इनमें कुछ पंचायत प्रधानों पर अपने परिवार के सदस्यों को मनरेगा के कार्य दिवस में भी दर्शाया गया है। जिला पंचायत अधिकारी रमेश कपूर का कहना है कि बिझड़ी व नादौन ब्लॉक के 2 पंचायत प्रधानों को अशोकाज नोटिस जारी किया है तथा करीब एक दर्जन अन्य पंचायत प्रधानों की शिकायतें मिली हैं जिनकी जांच की जा रही है।