कम परीक्षा परिणाम पर 43 स्कूलों को नोटिस किए जारी

Tuesday, Jul 02, 2019 - 12:15 PM (IST)

 

सोलन : शिक्षा विभाग ने खराब परीक्षा परिणाम के लिए जिला सोलन के 43 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों का 25 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम रहा है। एक स्कूल का परीक्षा परिणाम शून्य रहा है। उपनिदेशक ने शिक्षा निदेशालय को इसकी रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। विभाग की इन स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक करने की योजना है, जिसमें काऊंसलिंग के साथ रिजल्ट खराब रहने के कारणों का भी पता लगाया जाएगा। जिला सोलन में 24 हाई व 19 जमा-2 स्कूलों में अधिकांश छात्र बोर्ड की परीक्षा में फेल हुए हैं।

जिन स्कूलों में स्टाफ पर्याप्त होने के बावजूद रिजल्ट आशा अनुरूप नहीं रहा है उन स्कूलों के स्टाफ पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। यही नहीं, जिन स्कूलों का लगातार दूसरी बार भी रिजल्ट 25 फीसदी से कम रहा है, विभाग ऐसे स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि सरकारी स्कूल ही नहीं बल्कि कुछ निजी स्कूलों का रिजल्ट निर्धारित 25 फीसदी के मानकों पर खरा नहीं उतरा है।

kirti