6 लाख के 100-100 के नोट लेकर बैंक पहुंचा यह शख्स

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 05:12 PM (IST)

योल (धर्मशाला): धर्मशाला के नजदीक कांगड़ा सहकारी बैंक शाखा योल में बैंक के उपभोक्ता वाइन कांट्रेक्टर सरदार मंजीत सिंह ने 6 लाख के 100-100 के नोट जमा करवाकर बैंक की बहुत बड़ी सहायता की।


जानकारी के मुताबिक बैंक में 100-100 के नोटों की किल्लत थी। लेकिन मंजीत सिंह के इस काम से उपभोक्ताओं को लाभ मिलने लगा। शाखा के प्रबंधक नरेश चड्डा ने बताया कि हर ग्राहक को 3000 की नकदी बांटी जा रही है। बैंक के एम.डी. राखिल काहलो ने कहा कि बैंक सरदार मंजीत सिंह को सम्मानित करेगा।


500 व 1000 के नोट बंद होने के 7 दिन बाद भी बैंक के ग्राहकों की छोटे 100, 50, 20 व 10 के नोटों की आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं। इसका असर रोजमर्रा के जीवन के साथ बाजार पर भी पड़ने लगा है। बैंकों से भी 100 के नोट ही दिए जा रहे थे लेकिन अब इसकी किल्लत होने लगी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News