यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की खैर नहीं

Saturday, Sep 01, 2018 - 09:45 AM (IST)

कुल्लू : यातायात नियमों का पालन न करने वाले दोपहिया वाहन चालकों की अब खैर नहीं है। उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर स्थानीय और यातायात पुलिस ने नियमों की उल्लंघना करने वालों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है। भुंतर में पुलिस व यातायात पुलिस ने नाका लगाकर ताबड़तोड़ चालान काटे। पुलिस ने यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया और भविष्य में नियमों की उल्लंघना करने वालों से इससे भी ज्यादा सख्ती से पेश आने की चेतावनी दी। शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए और बिगड़ैल चालकों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने यातायात सुधार के लिए लगातार अभियान चलाया है। कुल्लू में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं। कुल्लू के भुंतर शहर में ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

अगस्त महीने में भुंतर पुलिस ने कुल 1,854 चालान काटकर रिकार्ड कायम किया है। बता दें कि अगस्त में ट्रैफिक पुलिस ने 1,54,500 रुपए के चालान काटे हैं। ट्रैफिकप्रभारी बृजलाल ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए और बिगड़ैल चालकों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने यातायात सुधार के लिए लगातार अभियान चलाया है। ट्रैफिक पुलिस ने अगस्त महीने में बिना हैल्मेट ड्राइविंग करने वाले टू व्हीलर चालकों के 765 व शराब पीकर वाहन चलाने के 19 चालान काटे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने अगस्त में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1,000 से भी ज्यादा वाहनों के चालान काटे, साथ ही 3 वाहनों को जब्त भी किया है। पुलिस ने बिना परमिशन के रेत ले जा रहे ट्रैक्टरों पर भी शिकंजा कसा और लगभग डेढ़ लाख रुपए का चालान किया।

kirti