जानकारी दी नहीं, फिर भी खाते से गायब हो गए 1.85 लाख

Sunday, Aug 20, 2017 - 01:18 AM (IST)

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के लोग साइबर हैकर्ज के निशाने पर आ गए हैं। एक सप्ताह में ही जिला में धोखाधड़ी कर खाते से लाखों रुपए उड़ाने की तीसरी वारदात से लोग दहशत में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार इस तीसरी वारदात में भुक्तभोगी व्यक्ति ने शातिर हैकर को टैलीफोन पर कोई भी जानकारी नहीं दी थी, इसके बावजूद उसके खाते से शातिर पौने 2 लाख की राशि उड़ा ले गए हैं। इस बारे में पीड़ित व्यक्ति ने हमीरपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। अपनी शिकायत में हेमराज पुत्र लश्करी राम निवासी गांव कटियारा डाकघर सराहकड़ ने बताया कि 14 अगस्त की शाम करीब 7.55 पर उसके फोन पर मोबाइल नंबर 85840-63764 से कॉल आई, जिसमें उससे पैन कार्ड व आधार कार्ड संबंधी जानकारी मांगी गई लेकिन उसने इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी।

खाता चैक किया तो उड़ गए होश
अगली सुबह जब उसने अपने खाते को चैक किया तो उसके होश उड़ गए। उसके खाते से किसी ने धोखे से 1 लाख 85 हजार रुपए निकाल लिए थे। गौरतलब है कि इससे पहले इसी सप्ताह बड़सर व नादौन में इस तरह की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस व बैंक प्रबंधन उपभोक्ताओं को किसी को भी अपने खातों संबंधी किसी भी तरह की जानकारी किसी व्यक्ति को न देने की हिदायतें दे चुके हैं मगर इस नए मामले में बिना किसी तरह की जानकारी दिए जाने के बाद भी खाते से लाखों रुपए धोखे से निकालने से पुलिस भी सकते में आ गई है।