मोबाइल न मिलने पर 9 साल के मासूम ने उठाया खौफनाक कदम

Tuesday, Dec 05, 2017 - 04:33 PM (IST)

कुल्लू: आजकल के बच्चे छोटी-छोटी बातों से रूठना शुरू हो जाते हैं। वह अपने इस जिद्दीपन में जान देने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ गमगीन कर देने वाला मनाली के शूरू गांव में सामने आया है। जहां महज 9 साल के मासूम ने आत्महत्या कर ली। उसने यह कदम सिर्फ मोबाइल न मिलने के चलते उठाया है। मामला सोमवार रात का है। जब 9 साल का विश्वास ठाकुर अपने परिजनों से मोबाइल मांगने लगा तो उन्होंने पहले उसे पढ़ाई करने को कहा। फिर मोबाइल देने की बात की। लेकिन वह जिद्द पकड़ कर बैठा था कि उसे अभी मोबाइल चाहिए। बस फिर क्या था  विश्वास ने अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली।  


मोबाइल मांगने की जिद्द से मासूम ने उठाया ऐसा कदम
डीएसपी मनाली पुनीत रघु ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए मनाली अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया है कि बच्चा परिजनों से मोबाइल मांगने की जिद्द कर रहा था और परिजनों ने उसे डांटकर पढ़ाई करने के लिए कहा था, लेकिन उसने गुस्से पर काबू नहीं रखा और यह कदम उठा लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के हर पहलुओं को जोड़कर देख रही है।