अब ड्यूटी के समय फोन से चिपके तो खैर नहीं

Monday, Mar 19, 2018 - 11:33 AM (IST)

शिमला (जस्टा): राजधानी के पुराना बस स्टैंड के समीप पंचायत भवन में पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीर ठाकुर व डी.एस.पी. ट्रैफिक चमन लाल की उपस्थिति में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। इस दौरान 150 ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एस.पी. शिमला ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। सिर्फ आपातकालीन के दौरान ही मोबाइल फोन का प्रयोग करें, वहीं ड्यूटी पर सही समय पर पहुंचे तथा अपनी ड्यूटी सही समय पर छोड़कर जाएं।
 

हर तरफ पुलिस जवान को ड्यूटी के दौरान ध्यान देना होगा 
इसके अलावा एस.पी. ने बताया कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी वर्दी पहनें और ड्यूटी के दौरान गुमटी में ही न बैठे रहें। हर तरफ पुलिस जवान को ड्यूटी के दौरान ध्यान देना होगा। इसके अलावा एस.पी. ने कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन न करें। ड्यूटी के दौरान आम जनता व वाहन चालकों से अच्छा व्यवहार करें। एक्सीडैंट या लड़ाई-झगड़ा होने पर सबसे पहले यातायात नियंत्रण कक्ष को सूचना दें। हिमाचल प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों, पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों, हाईकोर्ट व डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जजों की जानकारी होनी चाहिए। वायरलैस सैट पर फालतू बातचीत न करें।
 

Punjab Kesari