सुर्खियों में आया मंडी जिला का ये स्कूल, 10वीं की परीक्षा में एक भी छात्र नहीं पास

Sunday, May 06, 2018 - 01:45 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): मंडी जिला का एक सरकारी स्कूल नसलोह 10वीं की बोर्ड परीक्षा के निराशाजनक परिणाम से सुर्खियों में आ गया है। यहां 10वीं कक्षा के निकले परीक्षा परिणाम में कोई भी छात्र उत्तीर्ण नहीं हो पाया है। स्कूल की 10वीं कक्षा में 40 बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें से 12 बच्चों की कंपार्टमैंट आई है और कुल 28 बच्चे फेल हुए हैं। स्कूल के प्रिंसीपल का कहना है कि स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते परीक्षा परिणाम शून्य रहा है।


आपात बैठक में होगी परिणाम की समीक्षा
एस.एम.सी. के प्रधान बिंदर सिंह स्कूल में जमा 2 और 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शून्य रहा है। परीक्षा परिणाम को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति की आपात बैठक में परीक्षा परिणाम को लेकर समीक्षा की जाएगी। वहीं उच्च शिक्षा के उपनिदेशक अशोक शर्मा ने कहा कि इस बारे जानकारी मांगी गई है कि ऐसे क्या कारण रहे कि सबसे खराब प्रदर्शन रहा। अभी जिला से जानकारी जुटाई जा रही है कि कहां खराब प्रदर्शन रहा और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Vijay