यहां सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़क है जनाब

Monday, Aug 20, 2018 - 04:51 PM (IST)

ऊना(अमित):संतोषगढ़ मार्ग में पेखुवेला से लेकर संतोषगढ़ तक सड़क की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। इस सड़क पर इतने गड्डे पड़ चुके हैं कि आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना होती रहती हैं। दिन प्रतिदिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बाबजूद विभाग कुंभकर्णनींद सोया हुआ है। विभाग द्वारा पिछले कुछ सालों में इस सड़क पर करोड़ो रुपएखर्च दिए है लेकिन हालत उसके बाद भी जस के तस बने हुए है। इस 14 किलोमीटर लंबी सड़क में से विभाग द्वारा ऊना से लेकर पेखुवेला तक करीब 7 किलोमीटर में तो टायरिंग कर दी है लेकिन पेखुवेला से लेकर संतोषगढ़ तक का हिस्सा आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

शेष सात किलोमीटर की इस सड़क पर अनगिणत गड्ढे पढ़ चुके हैं, जिस कारण वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। सड़क की खस्ता हालत से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और वाहनों को हिचकोले खाकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि इस मार्ग से नेता, विभाग या प्रशासन बेखबर है। आए दिन नेता, विभाग और प्रशासन के लोग इन गड्डो वाली सड़क से होकर गुजरते हैं, लेकिन इस मार्ग की सभी ने अनदेखी की है। स्थानीय लोगों की माने तो इस सड़क से रोजाना खनन मटीरियल से भरी बड़ी-बड़ी गाड़ियां निकलती है जिस कारण सड़क की ऐसी हालत हो रही है। स्थानीय लोगों ने विभाग से शेष सड़क को शीघ्र बनाने की गुहार लगाई है। 

kirti