नॉर्थ रेंज की क्राइम मीटिंग में संतोष पटियाल ने दिए ये निर्देश, महिला अपराधों पर भी की चर्चा

Thursday, Dec 19, 2019 - 01:00 PM (IST)

 

धर्मशाला (निप्पी): जिला मुख्यालय धर्मशाला में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई नॉर्थ रेंज की क्राइम मीटिंग में महिला अपराधों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। डी.आई.जी. नॉर्थ रेंज संतोष पटियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस मीटिंग में पुलिस थाना में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात को ध्यान पूर्वक सुनने के निर्देश भी जारी किए गए। बैठक में जिला कांगड़ा, चम्बा व ऊना के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। डी.आई.जी. संतोष पटियाल ने कहा कि बैठक में अपराधों व अन्य मामलों की समीक्षा की गई। बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत में संतोष पटियाल ने कहा कि बैठक में महिलाओं के खिलाफ ङ्क्षहसा के मामलों पर विशेष रूप से चर्चा की गई है।

पूर्व में जिस एरिया में ड्रग पेडलर और ड्रग एडिक्ट अधिक होते थे, उन क्षेत्रों में अब काफी हद तक स्थिति नियंत्रण में है। ड्रग समाज के लिए बहुत खतरनाक है। इसके खिलाफ पुलिस पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा निवारण कमेटियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करके नशे के खिलाफ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खनन एक्ट में 36 के लगभग विभाग हैं, जिन्हें कार्रवाई का अधिकार है। इसके अलावा पुलिस थाना प्रभारी सहित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की बात सुनी जाए न कि उसे जज किया जाए। जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा तो पुलिस को जनता का सहयोग भी मिलता और जनता का भला होता है।

kirti