पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने से मैदानी इलाकों में शुरू हुई शीतलहर

Monday, Nov 23, 2020 - 06:28 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): प्रदेश में कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदली हुई है जिसके चलते पहाड़ी और धौलाधार इलाके में बर्फ पडऩा शुरू हो गई जिसके चलते हिमाचल के मैदानी इलाकों में शीतलहर भी चलना शुरू हो गई। वैसे तो समय पर बर्फ गिरना व बारिश आने पर किसानों के चेहरों पर खुशहाली देखी जा रही। नूरपुर ब्लाक के पंजाब से सटे सुलयाली गांव में शीतलहर से बचाव करने के लिए दुकानदार आग जलाकर बैठे हैं दूसरी ओर कारोना के बढ़ते मामलों के प्रति चिंता व्यक्त कर रहे। लोग भी शीतलहर से सर्दी पडऩे पर बाजारों में कम आ रहे हैं जिसके चलते काम भी कम होता जा रहा।

स्थानीय दुकानदार ने कहा कि 2 दिन से बादल छाए हुए हैं लगता है ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिर रही है जिसके चलते हमारे मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही जिसके चलते तथा कोरोना के चलते लोग घरों से सिर्फ जरूरी काम के लिए ही निकल रहे हैं।  दुकानों पर आजकल काम भी कम है।

स्थानीय निवासी नीतिश ने कहा जैसे-जैसे पहाड़ी इलाकों पर बर्फ गिर रही जिसके चलते निचले इलाकों में शीतलहर से सर्दी बढ़ाना शुरू हो गई है सर्दी से बचाव करने के लिए आग जला कर बैठे हैं।

Kuldeep