24 घंटे में अवैध कब्जे हटाने के दिए अदेश

Monday, Jul 16, 2018 - 08:17 PM (IST)

नूरपुर : नूरपुर प्रशासन ने सोमवार को चौगान में राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित रेहड़ी-फ ड़ी धारकों को 24 घंटे में अपने कब्जे हटाने का मौखिक अल्टीमेटम दिया। राजस्व विभाग की टीम ने चौगान स्थित सभी कब्जाधारियों के नाम भी नोट किए। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने रेहड़ी-फ ड़ी धारकों को साफ  तौर पर आदेश दिए कि सोमवार शाम तक अपना सामान शिफ्ट कर ले उसके बाद प्रशासन कब्जों को हटा देगा। गौरतलब है कि चौगान में 70 से ज्यादा रेहड़ी-फ ड़ी वाले काम धंधा करते है। प्रशासन की इस चेतावनी से रेहड़ी-फ ड़ी वालों में हड़कंप मच गया तथा मौखिक आदेश मिलने के बाद सभी लोग भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला नूरपुर के संयोजक निखिल महाजन की अगुवाई में विधायक राकेश पठानिया से मिले तथा उनके समक्ष गुहार लगाई।


इनकी है जमीन
इस संदर्भ में एस.डी.एम. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि चौगान में रेहड़ी-फ ड़ी वालों को 24 घंटे में कब्जे हटाने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि चौगान मैदान के पास यहां रेहड़ी-फ ड़ी वाले स्थापित हैं वह भूमि यूथ एंड स्पोटर््स, नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग तथा एन.एच.ए.आई. की है। अत: माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सी.डब्लू.पी. आई.एल. 17/214 के तहत उनके निर्देशों के बाद नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर तथा राजस्व टीम ने  रेहड़ी-फड़ी वालों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

Kuldeep