नूरपुर पुलिस ने 2 माह में पकड़े 13 नशे के सौदागर

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 12:51 PM (IST)

नूरपुर (स.ह.) : नूरपुर पुलिस ने पिछले 2 माह में नशा बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए दर्जन भर से अधिक लोगों को सलाखों के पीछे भेजा है। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सितम्बर और अक्तूबर महीने में नूरपुर उपमंडल में एन.डी.पी.एस. के 9 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 8 पुरुष और 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर उन पर मामले दर्ज किए गए हैं। इन लोगों से लगभग 77 ग्राम हेरोइन और 66 ग्राम चरस पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि एक्साइज एक्ट के तहत 24 मामले दर्ज किए हैं जिनमें 1 लाख 55 हजार मिलीलीटर शराब बरामद की है। माइनिंग एक्ट के तहत 39 चालान किए हैं जिससे 2 लाख के करीब जुर्माना वसूला गया है। नूरपुर उपमंडल में कोटपा एक्ट के तहत भी 228 लोगों के चालान काट कर 28000 से अधिक जुर्माना वसूला है। इसके अतिरिक्त एम.वी. एक्ट के उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए 700 से अधिक चालान किये हैं और 2 लाख से अधिक जुर्माना वसूला है। पॉलीथीन का प्रयोग करने वालों पर भी कारवाई करते हुए 24 लोगों का चालान किया है और 12000 रुपए जुर्माना वसूला है। डी.एस.पी. ने लोगों से अपील की है कि कानून को अपने हाथ में न लें और जो लोग भी नशे के कारोबार से जुड़े हैं उनकी सूचना पुलिस को दें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News