नलवाड़ी मेले की अंतिम संध्या में नूरां सिस्टर्ज ने सूफी गायकी से जमाया रंग

Saturday, Mar 24, 2018 - 12:59 AM (IST)

बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध सूफी गायिकाओं जालंधर की नूरां सिस्टर्ज के नाम रही। नूरां सिस्टर्ज ज्योति व सुल्ताना ने अपनी सधी हुई व खनकती आवाज में ऐसा समां बांधा कि संध्या की समाप्ति तक दर्शक सूफी गायकी के कायल होकर झूमते रहे। नूरां सिस्टर्ज ने एक से बढ़कर एक सूफी गानों की शानदार प्रस्तुतियों से बिलासपुरवासियों का खूब मनोरंजन किया। इससे पहले राइजिंग स्टार के नाम से प्रसिद्ध कुमार साहिल ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस दौरान पंडाल के पीछे युवा दर्शक नाचते नजर आए। वहीं गायिका हिमांशी तनवर की प्रस्तुति पर भी युवा दर्शकों ने खूब धमाल मचाया। 

इन कलाकारों ने भी बांधा समां
इसके अलावा हिमाचली लोक गायक अतुल राज्टा, शिमला के संजीव धीमान, मंडी की नम्रता व विन्नी चौहान, लोक गायक जीतू सांख्यान, आसिफ , अभिषेक कुमार, प्रेम लाल, शिवानी, संजीव कुमार, आरती, मुनीष भारद्वाज, कांगड़ा के छत्तर सिंह, टेक चंद, वैशाली ठाकुर, सुभाष राणा, सतीश, सुरेश, नरेंद्र ठाकुर, नितीश, निमो चौधरी, विरेंद्र दत्त, लेहर म्यूजिकल गु्रप डैहर, नटराज कला मंच नादौन, रामेश्वर व सुरेश शर्मा म्यूजिकल गु्रप शिमला, विजय म्यूजिकल गु्रप डैहर, रिंकू म्यूजिकल गु्रप सुंदरनगर व विरासत म्यूजिकल ग्रुप, गोपाल शर्मा, श्याम लाल, संजीव कुमार, कृष्ण पाल, मोहम्मद अख्तर, सुखदेव, लच्छिया राम, सोनिका, रूप लाल, सन्नी, गौरव कौंडल, श्याम लाल, राहुल, राइजिंग स्टार म्यूजिकल ग्रुप व माऊंट कैलवरी कान्वैंट स्कूल बिलासपुर ने भी अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रहे अंतिम संध्या के मुख्यातिथि
अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला समिति के अध्यक्ष डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया ने मुख्यातिथि को हिमाचली शॉल, टोपी व मेले का स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक  सदर सुभाष ठाकुर, झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल, घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग आदि सहित नयनादेवी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा भी मौजूद थे। 

Punjab Kesari