मांगे पूरी न होने पर भड़का गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ, सरकार को दी यह चेतावनी

Friday, Aug 04, 2017 - 04:50 PM (IST)

मंडी : हिमाचल प्रदेश गैर-शिक्षक कर्मचारी महासंघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर संघ के साथ पूर्व में हुई बैठक के दौरान मानी गई मांगों को 15 दिनों में लागू नहीं किया गया तो संघ सड़कों पर उतर कर सरकार का विरोध करेगा। मंडी स्थित एन.जी.ओ. भवन में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा के साथ 14 जून को हुई बैठक में संघ की 12 सूत्रीय मांगों को 15 दिनों में लागू करने की बात कही गई थी, मगर अब 50 दिन बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायकों के 1155 पद रिक्त चल रहे हैं, जबकि 2020 तक वरिष्ठ सहायकों की पदोन्नति के लिए केवल 90 कर्मचारी ही पात्र हैं, जबकि 520 पदों को वरिष्ठ सहायक से अधीक्षक ग्रेड-2 में परिवर्तित करने का मामला मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है। इसके अलावा वर्तमान में 65 चतुर्थ श्रेणी कर्मी लिपिक के लिए पात्र हैं, जबकि विभाग में इस समय लिपिक के 1500 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि यदि 25 अगस्त तक संघ की मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।