HP में बिना Tax दौड़ रहे वाहनों की अब खैर नहीं, भरा जा चुका इतना जुर्माना

Wednesday, Jun 12, 2019 - 01:16 PM (IST)

मानपुरा (बस्सी): राष्ट्रीय मार्ग नालागढ़-बद्दी पर आर.टी.ओ. नालागढ़ ने नाकाबंदी कर करीब 120 वाहनों की जांच की। जांच के दौरान 70 वोल्वो बसें बिना हिमाचल में रोड टैक्स चुकाए पाई गईं। इस पर आर.टी.ओ. ने इन बसों समेत 80 वाहनों के चालान कर 1.25 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया। आर.टी.ओ. रविंद्र कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने राष्ट्रीय मार्ग नालागढ़-बद्दी पर 80 वाहन बिना यात्री कर के पाए। इस पर उन्होंने मौके पर चालान कर जुर्माना वसूल किया।

नाके की सूचना मिलते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कुछ वाहन चालक भरतगढ़ से अपना रूट बदल कर वाया रोपड़ चंडीगढ़ चले गए और कुछ वाहन चालकों ने भरतगढ़ व बद्दी बैरियर पर यात्री कर कटा लिया। वोल्वो बस चालक रात के समय कोई भी अधिकारी न होने से हमेशा टैक्स बचाते थे और सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए का चूना लगता था। इन बसों के अलावा 10 वाहनों के कागजात पूरे न होने पर उनके चालान किए गए। निरीक्षण टीम में आर.टी.ओ. के अलावा एम.वी.आई. पंकज ठाकुर व रोशन लाल भी शामिल रहे। आर.टी.ओ. ने बताया कि यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Ekta