उपचुनाव के लिए 11 से 13 जुलाई तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

Wednesday, Jul 11, 2018 - 11:57 AM (IST)

बिलासपुर: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों के रिक्त पदों को भरने के लिए उपचुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया ने बताया कि मतदान केंद्रों की सूचि 11 जुलाई या इससे पहले प्रकाशित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के रिक्त पदों के लिए नामांकन 11 से 13 जुलाई तक सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. द्वारा नियुक्त अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 18 जुलाई को नाम वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को ही सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों की सूची तैयार कर सूचना पत्र पर प्रकाशित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि आवश्यकता हुई तो मतदान 29 जुलाई को प्रात: 7 बजे से सायं 3 बजे तक होगा।  


ये होंगे रिटर्निंग अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया ने ग्राम पंचायतों में होने वाले उपचुनावों के सफल संचालन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए खंड विकास अधिकारियों को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। बी.डी.ओ. सदर, झंडूता उपमंडल में बी.डी.ओ. झंडूता, घुमारवीं उपमंडल के लिए बी.डी.ओ. घुमारवीं व नयनादेवी उपमंडल के लिए बी.डी.ओ. नयनादेवी रिटॄनग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में होने वाले उपचुनावों के सफल आयोजन के लिए रिटॄनग अधिकारी ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी व पोलिंग अधिकारी नियुक्त करने के लिए अधिकृत हैं। 

Ekta