रेन शैल्टरों पर खानाबदोशों का कब्जा, शहर का माहौल हो रहा खराब

Friday, Jun 29, 2018 - 03:29 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन में बने सरकारी रेन शैल्टरों पर खानाबदोशों के कब्जे हो चुके हैं। ये खानाबदोश बिना किसी पहचान पत्र के यहां रह रहे हैं। सोलन के मालरोड पर बने रेन शैल्टर पर भी खानाबदोशों का कब्जा है। जहां पर ये आपस में लड़ते और गाली-गलौच करते नजर आते हैं, जिसकी वजह से शहर का माहौल खराब हो रहा था। शहर में रेन शैल्टर इसलिए बनाए गए हैं  ताकि वृद्ध लोग यहां आराम कर सकें और बारिश के समय लोग यहां पनाह ले सकें लेकिन यहां पर खानाबदोशों ने इतनी गंदगी फैलाई हुई है कि यहां बैठना तो दूर बदबू के कारण यहां से गुजरना भी मुश्किल हो चुका है।


आपराधिक घटना को आसानी से दे सकते हैं अंजाम
ये लोग कहां से आए हैं और सोलन में क्या करना चाहते हैं यह शायद किसी को भी मालूम नहीं है। ये किसी आपराधिक घटना को आसानी से अंजाम देकर भागने में कामयाब हो सकते हैं और फिर उसके बाद पुलिस के पास हाथ मलने के सिवाय कुछ नहीं होगा। इसलिए बाहरी राज्यों से आए इन लोगों पहचान पत्रों की जांच की जानी चाहिए और उनका पुलिस के पास पंजीकरण अनिवार्य होना चाहिए ताकि शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके।


खानाबदोशों के पहचान पत्रों की होगी जांच
जब इस बारे में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिवकुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामले के संज्ञान में आते ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं और जल्द ही शहर में रह रहे खानाबदोशों के पहचान पत्रों की जांच की जाएगी और अगर कोई बिना पहचान पत्र के पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Vijay