ड्यूटी के बाद कहां गया किसी को नहीं पता, जब मिला तो उड़े लोगों के होश

Thursday, Jun 29, 2017 - 05:35 PM (IST)

सरकाघाट: उपमंडल की बलद्वाड़ा तहसील के तहत कोट पंचायत के पटवान गांव में एक वाटर गार्ड का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सरवन कुमार (45) पुत्र गंगा राम निवासी कोट तहसील बलद्वाड़ा के रूप में की गई है। वह सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य उपमंडल बलद्वाड़ा के अधीन कार्यरत था और पटवान स्थित पानी के भंडारण टैंक पर नियुक्त था। लोगों के अनुसार गत दिन उसने अपनी ड्यूटी पूरी कर ली थी, उसके बाद वह कहां गया किसी को पता नहीं चला। 

मंदिर गए लोगों ने टैंक के पास देखा शव
सुबह जब गांव में स्थित मंदिर में लोग पूजा करने गए तो उन्होंने उसे टैंक के पास पड़ा देखा। जब लोगों ने उसकी जांच की तो उनके होश उड़ गए। वाटर गार्ड की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने पंचायत के प्रधान को इसकी सूचना दी और प्रधान ने घटना बारे हटली पुलिस चौकी को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।