1 हफ्ते से पानी नहीं, 3 पंचायतों के दर्जनों गांव प्रभावित

Saturday, Aug 18, 2018 - 10:05 AM (IST)

लंज : चंगर क्षेत्र की 3 पंचायतें गाहलियां, ठाकुरद्वारा व डाका पलेरा को बनेर खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना की सप्लाई देने वाली मशीनरी पिछले 1 हफ्ते से खराब पड़ी है। उसे ठीक होने के लिए और न जाने कितने दिन लगेंगे। इसके चलते डाका पलेरा, ठाकुरद्वारा और गाहलियां पंचायतों के दर्जनों गांवों पलेरा, जटेहड़, वार्ड बंदल, गाहलियां खास, वागा, घडहू, छोटी वेई, बड़ी वेई, पंतेहड़, भटोआ, ठाकुरद्वारा, कमल्याला, सलाड़ी, नरेटा, रिहाला व कमाहला आदि के सैंकड़ों लोगों के घरों में पानी की सप्लाई बाधित हुई है। सूबेदार मेजर सरदारी लाल रिहाला, पंचायत ठाकुरद्वारा से प्रधान व पंचायत प्रधान डाका पलेरा और गाहलियां के प्रधानों सहित समस्त लोगों की मानें तो इतने बड़े एरिया की सप्लाई के लिए विभाग के पास एकमात्र मोटर पंप सैट है जो आए दिन खराब हो जाता है। 


जिस कारण लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। इस बारे एस.डी.ओ. सुमित कटोच ने कहा कि लगातार बारिश के चलते खड्ड में मटमैला पानी आ रहा है जिससे हम सप्लाई नहीं दे पा रहे थे और पिछले 2 दिन पहले मोटर पंप खराब हो गया है। अब नई मोटर पंप मंगवाई गई है जैसे ही पंप मशीन आती है तुरंत सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

kirti