अब बाढ़ से मनाली-कुल्लू को नहीं होगा कोई खतरा, ब्यास के तटीकरण को करोड़ों रुपए मंजूर (Viedo)

Wednesday, Jan 02, 2019 - 03:31 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): आखिर ब्यास नदी के तटीकरण की प्रक्रिया सिरे चढ़ गई है। अब जल्द ही इसका कार्य आरंभ होगा और मनाली-कुल्लू को बाढ़ से बचाया जाएगा। पलचान से कुल्लू तक ब्यास नदी के तटीकरण के पहले चरण के लिए 585 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। अब कार्य को आरंभ करने का कार्य बच गया है। वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में इसकी जानकारी दी। मंत्री के इस खुलासे के बाद पलचान से लेकर कुल्लू तक के लोगों में खुशी की लहर है। बाहंग के आसपास नदी के खतरनाक किनारों को जल्द ठीक करने के लिए 13 लाख रुपए जारी किए गए हैं और एक हफ्ते में क्षेत्रवासियों के लिए एक पोकलेन मशीन विशेष रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी।

नेहरू कुंड पुल को बढ़ाने की तलाशी जाएंगी संभावनाएं

वन मंत्री ने कहा कि ब्यास नदी के रुख को देखते हुए नेहरू कुंड पुल को दोनों तरफ  गोशाल और बाहंग तक बढ़ाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। क्लब हाऊस पलचान सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए 50 लाख, बाहंग झूला पुल के लिए 8 लाख और बुरुआ लिंक सड़क के लिए 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। 2 करोड़ की लागत से बरुआ-मझाच सड़क और गांव सोलंग के लिए सड़क कार्य भी इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा।

Vijay