नहीं छूटा VIP कल्चर का मोह, अफसर उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

Friday, Jun 22, 2018 - 12:50 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): केंद्र सरकार ने वीवीआईपी प्रथा खत्म करने के लिए सरकारी वाहनों से नीली और लाल बत्तियां क्या हटाई कि अधिकारियों ने अपनी गाड़ियों पर ही अपने पदनाम लिखवाना शुरू कर दिया। जिला में प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां मोटर वाहन नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है। दूसरों को नियमों का पालन करने का संदेश देने वाले अधिकारी ही नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। इनके मुताबिक गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जा सकता जबकि जिला कांगड़ा में अधिकारियों पर इन नियमों का असर दिखता नजर नहीं आ रहा।


जब इस बारे पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल से बात कि गई तो उन्होंने कहा मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जा सकता। उन्होंने कहा कि जिले में लोगों को मोटर वाहन नियमों के बारे समय समय पर जागरूक किया जा रहा है नियमों कि अवेहलना करने वालों के चालान भी काटने का प्राबधान है और अगर कोई नियमों कि धज्जियाँ उड़ा रहा है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। 

Ekta