भाजपा में किसी नेता ठिकाना नहीं, कौन क्या बनेगा नहीं पता : बुटेल

Wednesday, May 17, 2017 - 01:05 AM (IST)

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष बी.बी.एल. बुटेल ने दावा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार रिपीट करेगी और प्रदेश में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा भी कमजोर है, किसी नेता का कोई ठिकाना नहीं है, कौन क्या बनेगा और किसका नंबर लगेगा, पता नहीं है। उन्होंने कहा कि वह आने वालेे विधानसभा चुनाव मे चुनाव लड़ेंगे और अपने विधानसभा क्षेत्र से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा और पार्टी चुनाव जीत के दिखाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायक के द्वारा लोकल अधिकारी को नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा। सभी ई-विधान के कार्यों को देखेंगे। 

ई-विधान को पूरी तरह पेपर लैस करने में लगेगा थोड़ा वक्त
उन्होंने कहा कि ई-विधान को पूरी तरह पेपर लैस करने के लिए थोड़ा-सा वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह किया गया था कि धर्मशाला में ई-विधान की नैशनल अकादमी खुले जिसके लिए बहुत-सा कार्य हुआ है लेकिन फिर भी केंद्र सरकार से मंजूरी को देखना है। उन्होंने कहा कि डायरैक्टर आई.टी. की बैठक हुई है और डी.पी.आर. तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि नाम तो जगह का आ गया है लेकिन केंद्र सरकार कब तक इस कार्य को करती है, यह देखने बाली बात होगी।