क्या ऐसे थमेगी कोरोना की रफ्तार, चिंतपूर्णी में उड़ रहीं सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां

Saturday, Mar 20, 2021 - 07:37 PM (IST)

चिंतपूर्णी (सुनील): धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में सोशल डिस्टैंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। शनिवार को मंदिर के समीप मेन बाजार में कुछ ऐसा माहौल था कि दर्शन करने वाली लाइन का नामोनिशान तक नहीं था। प्रदेश सरकार शिमला में बैठक कर एसओपी तैयार कर प्रशासन को इंपलीमैंट के लिए भेज देती है लेकिन चिंतपूर्णी में उसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है। बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु न तो अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं और न ही चिंतपूर्णी में तैनात गृहरक्षक कोई कार्रवाई करने में समर्थ दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि शनिवार को तहसीलदार अभिषेक भास्कर के साथ चिंतपूर्णी पुलिस के कर्मचारियों ने मास्क न लगाने वाले श्रद्धालुओं के करीब एक दर्जन चालान काटे। स्थानीय लोगों की मानें तो चिंतपूर्णी में प्रशासन नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही। पंजाब में कोरोना वायरस बीमारी गंभीर रूप धारण कर चुकी है, ऐसे में प्रदेश सरकार बैठकें तो कर रही है लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। इस बारे में डीसी राघव शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही प्रशासन सख्त कार्रवाई कर श्रद्धालुओं को दर्शन करने की व्यवस्था में सुधार करेगा।

Content Writer

Vijay