...नहीं तो हो सकता है 1 लाख तक का जुर्माना, मचा हड़कंप

Wednesday, May 31, 2017 - 03:31 PM (IST)

मंडी: अगर आपके होटल, ढाबा व रैस्टोरैंट में सफाई व्यवस्था चकाचक नहीं है तो आपको एक लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। जी हां, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई न रखने पर एक ढाबा मालिक को जुर्माना किया गया है जिस कारण होटल व ढाबा मालिकों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ समय पहले यहां इन जगहों का औचक निरीक्षण किया था और इस दौरान करीब 22 ऐसी जगहों में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई थी। विभाग द्वारा सभी होटल व ढाबा मालिकों को 21 दिन के भीतर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी थी जिसके लिए बकायदा नोटिस जारी किए गए थे।


21 होटल व ढाबा मालिकों ने विभाग के आदेशानुसार सफाई व्यवस्था को किया ठीक
निर्धारित समय पर 21 होटल व ढाबा मालिकों ने तो स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार सफाई व्यवस्था को ठीक कर लिया था लेकिन जेल रोड स्थित एक ढाबा मालिक ने आदेशों की अवहेलना करते हुए इस नियम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके चलते विभाग द्वारा संबंधित ढाबा मालिक को 1000 रुपए जुर्माना किया है। साथ ही भविष्य में सफाई ठीक रखने की भी हिदायत दी थी। ऐसा न करने पर दोबारा भारी-भरकम जुर्माना किया जा सकता है।