नाहन के चालकों के लिए ‘नो रूल्स’, DC के आदेशों को दिखाया जा रहा ठेंगा

Wednesday, Jul 11, 2018 - 02:13 PM (IST)

नाहन (साथी): नाहन शहर में डी.सी. के आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। शहर में घोषित नो पार्किंग क्षेत्रों में अवैध पार्किंग की जा रही है। हाल ही में डी.सी. ललित जैन ने शहर के प्रमुख स्थानों में यातायात को सूचारु बनाए रखने के लिए नो पार्किंग जोन घौषित करने के आदेश दिए थे। डी.सी. के आदेशों की अधिसूचना जारी होने के कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा व पुलिस ने अवैद्य पार्किंग करने वालों के चालान भी काटे लेकिन अब कई स्थलों लेकर पुलिस एक्शन लेने में मामले में बेबस नजर आ रही है। प्रमुख बाजार में अदालत के आदेशों के अवहेलना हो रही है। 


यहां अवैध पार्किंग के साथ दोपहिया वाहन धारक बेखौफ दौड़ रहे हैं। अगर कोई इन चालकों रोकने की कोशिश करता है तो वे बदतमीजी पर उतर आते हैं। पुलिस एक्शन का बाजार में कोई असर नहीं दिखता। डी.सी. ने हाल ही में चौगान के नजदीक कालेज  मार्ग पर पूर्व में लागू वन वे आदेशों को खारिज कर टू वे करने के आदेश दिए थे और सड़क को नो पार्किंग जोन में तबदील किया था। वर्तमान में यहां अवैध पार्किंग से जाम की पैदा हो रही है। लोगों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में दबाव में काम कर रही है। मैडीकल कॉलेज के सामने वाली सड़क पर नीचे की ओर अवैध रूप से वाहनों का जमावड़ा लग रहता है। रानीताल बाग के प्रवेश द्वार के नजदीक अवैध पार्किंग जारी है। मंदिर कालीस्थान रोड के एक साइड को नो पार्किंग किया गया है लेकिन यहां भी अवैध पार्किंग नही थमी है।  

Ekta