टीकारण के बाद कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 05:27 PM (IST)

चम्बा (काकू): कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही सबसे कारगर उपाय है। विश्व स्तर पर हुए शोध में यह पाया गया है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है उनमें संक्रमण कम होता है। अगर किसी को संक्रमण हो भी जाए तो बीमारी इतनी गंभीर नहीं होती है कि अस्पताल में दाखिल होना पड़े। इसके अलावा डबल वैक्सिंग के बाद इस महामारी से मृत्यु की दर न के बराबर है। यह बात सी.एम.ओ. डा. कपिल शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए देश भर में टीकाकरण महा अभियान शुरू किया गया है।

इस अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। यह टीके पूरी तरह से नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वह तुरंत अपना टीकाकरण करवाएं। अगर पहली डोज लगवाए 84 दिन हो गए हो तो दूसरी डोज लगवा कर खुद को व अपने परिवार को इस महामारी से सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकरण टीका लगवा सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News