यहां छुट्टी के दिन नहीं चलती निजी बसें, लोग टैक्सियों में सफर करने को मजबूर

Monday, Dec 24, 2018 - 11:47 AM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर से सुजानपुर और अवाहदेवी रूट पर संडे के दिन निजी बसें नहीं चलती हैं, जिससे यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ता है और उन्हें महंगी दरों पर टैक्सियां कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। हमीरपुर से अवाहदेवी वाया टौणी देवी तो अधिकतर निजी बसें संडे के दिन बंद रहती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के रूट पर झनिक्कर से ताल और जाहू की तरफ जाने वाली निजी बसें भी संडे के दिन बंद रहती हैं। उधर, हमीरपुर से सुजानपुर रूट पर चलने वाली निजी बसें भी संडे के दिन बहुत कम रूट पर चलती हैं।

निजी बसें बस रूट पर नहीं चलती

यात्रियों मदन लाल, सुरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, ज्ञान चंद, प्यार सिंह व माधो राम सहित अन्य का कहना है कि संडे के दिन जो निजी बसें बस रूट पर नहीं चलती हैं, उनके खिलाफ संबंधित विभाग कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि संडे के दिन जो निजी बस नहीं चलती हैं उनके बस रूट रद्द किए जाएं। आर.टी.ओ. हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि उक्त मामले में लोगों की शिकायत मिली है तथा संडे के दिन जो निजी सब आप्रेटर रूट पर बसें नहीं चलाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

kirti