परमिशन ना मिलने पर ADM पर ऐसे फूटा ABVP का गुस्सा

Wednesday, Oct 25, 2017 - 03:10 PM (IST)

शिमला (राजीव चौहान): शिमला में जागरूकता अभियान को मंजूरी न मिलने पर एबीवीपी ने एडीएम हेमिस नेगी का घेराव किया। एबीवीपी का आरोप है कि एडीएम ने उन्हें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनुमति नहीं दी। इसके लिए उन्होंने मना कर दिया। उनका कहना है कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए उन्होंने ऐसा किया है और उन्हें अनुमति नहीं दी।


एबीवीपी ने किया एडीएम का घेराव
उन्होंने कहा कि एबीवीपी पूरे प्रदेश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागृत अभियान चला रही है बावजूद इसके प्रशासन इसे राजनीति और चुनाव प्रचार की नजर से देख रहा है। इसलिए आज एबीवीपी ने एडीएम का घेराव किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उधर, एडीएम ने बताया कि पिछले कल एबीवीपी यहां पर आपने जागरूक अभियान की अनुमति लेने के लिए आए थे। हमने उन्हें उसी समय बता दिया था कि इस अभियान की परमिशन दूसरे अधिकारियों से मिलेगी। प्रशाशन से इसकी परमिशन नहीं मिलती। क्योंकि प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है।