OMR शीट नहीं, अब प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक होंगे Online स्वीकार

Thursday, Sep 12, 2019 - 12:13 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2020 से आयोजित की जाने वाली दशम व जमा-2 कक्षाओं से संबंधित प्रैक्टीकल परीक्षा के अंक ओ.एम.आर. आधारित अंक सूची से प्रेषित करने की पद्धति को समाप्त कर दिया गया है। अब प्रैक्टीकल परीक्षा के अंक केवल स्कूल यूजर आई.डी. के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इस प्रक्रिया से कागज व समय की बचत होगी। समस्त विद्यालय ऑनलाइन प्रणाली से प्रेषित अंकों के प्रेषण की प्रति डाऊनलोड कर साक्ष्य के रूप में अपने पास सुरक्षित रखेंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि यह भी निर्देश दिए गए हैं कि ऑनलाइन प्रक्रिया का प्रयोग करते कोई गलती नहीं होनी चाहिए। यदि फिर भी कोई गलती हो जाती है तो उस गलती को ठीक करने के लिए बोर्ड की ओर से कुछ समय दिया जाएगा। 

संबंधित विद्यालय के प्रिंसीपल की ओर से लिखकर आना चाहिए कि प्रैक्टीकल परीक्षा के अंक आबंटन में कोई गलती हुई है या फिर कोई और अन्य गलती हुई और उसे ठीक किया जाना है तभी बोर्ड की ओर से उस त्रुटि को ठीक करने के लिए समय दिया जाएगा। जो विद्यालय दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित हैं तथा निर्धारित अवधि के दौरान इंटरनैट सुविधा न होने के कारण परीक्षार्थियों की प्रैक्टीकल परीक्षा के अंकों को ऑनलाइन प्रेषित नहीं कर सकेंगे। ऐसे विद्यालय परीक्षार्थियों की अंक सूचियां सामान्य प्रपत्र पर तैयार कर बोर्ड कार्यालय को प्रेषित करेंगे।

Ekta