टिकट वितरण में इस बार नया-पुराना कोई पैमाना नहीं : शांता

Thursday, May 11, 2017 - 12:50 AM (IST)

बनीखेत/डल्हौजी: प्रदेश के कांग्रेसी नेता अधिकतर समय अदालतों में बिता रहे हैं, जिनके पास विकास बारे सोचने तक के लिए समय नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट देगी, जिसमें नया-पुराना उम्मीदवार कोई पैमाना नहीं होगा। उन्होंनेे बनीखेत में पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायकों को पुन: चुनाव लड़वाने अथवा नए चेहरों को टिकट दिए जाने का निर्णय पार्टी हाईकमान द्वारा किया जाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का फैसला पार्टी आलाकमान ही करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का अब एकमात्र लक्ष्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करना है। विस चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाया जा रहा है और प्रदेश में आगामी सरकार भाजपा की ही बनेगी। 

प्रदेश सरकार ने केंद्र को नहीं भेजा सीमैंट कारखाने का प्रस्ताव
उन्होंने कहा कि चम्बा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के सिकरीधार में सीमैंट कारखाने  खुलवाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह तैयार बैठी है परंतु प्रदेश सरकार केंद्र को इसके लिए प्रस्ताव भेजने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। जैसे ही प्रदेश में भाजपा सत्तासीन होगी तुरंत सिकरीधार सीमैंट कारखाना खुलवाया जाएगा। केंद्र में बजट की कोई कमी नहीं है, मगर प्रदेश सरकार विकास को कोई महत्व नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि परछोड़ को आदर्श गांव बनाने के लिए बजट उपलब्ध करवाया गया, मगर यहां भी प्रदेश सरकार हल्की मानसिकता दिखा रही है।