कोरोना का खौफ नहीं, शाहतलाई में शुरू हुआ चैत्र मेला

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 02:21 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध तपोस्थली शाहतलाई में आज से चैत्र मेेले धूमधाम से शुरू हो गए। हालांकि चैत्र मेले को लेकर बाबा बालक नाथ की तपोस्थली में भी प्रशासन और पुलिस ने व्यापक व्यवस्था की है। 

यह मेला 1 महीने तक चलता है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से बाबा जी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। बाबा जी का यह मंदिर जिला बिलासपुर के शहतलाई में स्थित है। कहा जाता है कि यहां पर सिद्ध बाबा बालक नाथ जी ने तपस्या की थी और यहां पर ही उन्होंने माता रत्नों को मक्की की रोटी और लस्सी वापिस की थी।

यह मंदिर बहुत ही ऐतिहासिक मंदिर है और यहां जो भी श्रद्धालु दर्शन करते हैं बाबा बालक नाथ उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। पूरे देश पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल का कहना है कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। कोरोना वायरस के चलते साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है और चैत्र मेलों के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News