पहचान पत्र से अब नहीं बना पाएगा कोई फर्जी Sim, जानिए कैसे

Friday, Aug 18, 2017 - 11:17 AM (IST)

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मोबाइल उपभोक्ताओं के पहचान पत्र से अब फर्जी सिम कार्ड नहीं बन पाएंगे। बी.एस.एन.एल. ने सिम कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की पहल शुरू कर दी है। अमूमन देखने में आया है कि कई डीलर एक बार उपभोक्ता से पहचान पत्र लेकर उसी पहचान पत्र के नाम पर अलग-अलग टैलीकॉम कम्पनियों के नंबर जारी कर देते थे जिससे साइबर क्राइम को भी बढ़ावा मिल रहा था। अब बाकी सेवाओं की तरह मोबाइल नंबर को भी आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा ताकि ऐसे फर्जी डाक्यूमैंटेशन पर रोक लग सके व संदिग्ध गतिविधियों में मोबाइल का प्रयोग करते समय आसानी से अपराधी की धरपकड़ हो सके। गौरतलब है कि कुछ निजी टैलीकॉम कम्पनियों के डीलर अपने टारगेट को पूरा करने के लिए एक आई.डी. पर कई सिमों को चला देते थे। अधिकतर ऐसी मोबाइल सिमों का प्रयोग लोगों को डराने-धमकाने व धोखाधड़ी के लिए प्रयोग किया जाता था। पुलिस द्वारा ऐसे आरोपियों को पकड़ना भी आसान नहीं था लेकिन उच्चतम न्यायालय व केंद्र सरकार के आदेशों के बाद ऐसी समस्याओं से सभी को छुटकारा मिल जाएगा।