बिना मास्क नहीं मिलेगा इस मंदिर में प्रवेश

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 01:38 PM (IST)

बड़सर (अशोक राणा) : हमीरपुर जिला में कोविड के बढ़ते प्रकोप के चलते उत्तरी भारत के प्रसिद्व सिद्व पीठ बाबा बालकनाथ मंदिर परिसर में बाहरी राज्यों से आ रहे श्रद्वालुओं की बिना मास्क के एंट्री पर पूर्णतया रोक लगा दी है। जिला प्रशासन के द्वारा सख्ती बरतते हुए कोविड 19 पर नियंत्रण पाने के लिए मंदिर न्यास और पुलिस प्रशासन को भी निर्देश जारी किए है कि कोविड गाइडलाइन का पालन मंदिर परिसर में सख्ती से करवाया जाए ताकि कोविड न फैल सके। बाबा बालकनाथ मंदिर न्यास चेयरमैन एवं उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने बताया कि मेलों के आयोजन को बंद किया गया है और इसी के चलते बाबा बालक नाथ मंदिर में मंदिर में माथा टेकने के लिए समय निर्धारित किया गया है। 

उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने बताया कि आजकल कोरोना संक्रमण बहुत बढ़ गया है इसलिए श्रद्वालुओं को निर्धारित समय के दौरान ही मंदिर में प्रवेश करें और माथा टेके। उन्होंने कहा कि चैत्र मास होने के चलते पंजाब से बड़ी तादाद में श्रद्वालु बाबा के दरबार में पहुंच रहे है इसलिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी हो गया है। उन्होंने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोविड पर नियंत्रण पाने के लिए मंदिर में कोविड प्रोटोकाल के तहत काम किया जाए और मंदिर में किसी भी श्रद्वालु की बिना मास्क के एंट्री न की जाए और सोशल डिस्टेसिंग को अपनाया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News