हमीरपुर में लॉकडाउन में बिना चेकिंग वाहनों की नो एंट्री

Thursday, Apr 30, 2020 - 02:42 PM (IST)

हमीरपुर (अरिवंदर सिंह) : हमीरपुर में लॉकडाउन के दौरान किसी भी वाहन की बिना चैकिंग के नो एंट्री  है। इसके लिए बाकायदा जिला में पूरी तरह से सीलबंदी की गई है। हमीरपुर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस कर्मियों के द्वारा पूरी चौकसी रखते हुए वाहनों की पड़ताल के साथ कर्फ्यू पास देखा जा रहा है और अब रजिस्ट्रर में वाहनों के नंबर के अलावा पूरा नाम पता भी लिखा जा रहा है। ताकि मामले में कोई कोताही न बरती जाए। हमीरपुर के अणु चौक, पक्का भरो चौक, बाईपास चौक, दोसडका चौक के अलावा बड़सर में ऊना से प्रवेश द्वार पर भी वाहनों की पड़ताल करने के बाद ही जिला में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
अणु चौक पर तैनात हैड कांस्टेबल पवन कुमार ने बताया कि हमीरपुर में बाहर से आ रही गाडियों की पूरी पड़ताल के बाद ही जाने दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले वाहनों को लाल रंग से नोट किया जा रहा है और बाकी वाहनों की एंट्री भी रजिस्ट्रर में की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
 

Edited By

prashant sharma