हादसे को बीते 40 घंटे, मलबे में दबी मशीन व ऑप्रेटर का नहीं मिला सुराग

Thursday, May 16, 2019 - 08:02 PM (IST)

चम्बा (विनोद): चम्बा-खजियार मार्ग पर मंगला मोड़ के पास मंगलवार की रात 2 बजे हुए भारी भू-स्खलन की चपेट में आई पोकलेन मशीन और उसके ऑप्रेटर का 40 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एन.डी.आर.एफ. व लोक निर्माण विभाग की टीमें वीरवार को भी मलबे के नीचे दबी मशीन व उसके ऑप्रेटर को तलाशने में जुटी रहीं लेकिन उसमें कोई सफलता हासिल नहीं हुई। इस स्थिति के बीच जैसे-जैसे समय गुजरता जा रहा है, वैसे-वैसे उम्मीदों की डोर कमजोर पड़ती जा रही है।

मूसलाधार वर्षा से प्रभावित हुआ राहत व बचाव कार्य 

सर्च ऑप्रेशन में जुटीं एन.डी.आर.एफ. व लोक निर्माण विभाग की टीमों को उस समय निराशा का सामना करना पड़ा जब बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे तेज बारिश के चलते 8 घंटे तक सर्च ऑप्रेशन बंद करने के लिए मजबूद होना पड़ा क्योंकि उक्त घटनास्थल पर और मलबा आने की स्थिति पैदा हो गई थी। लिहाजा अब पूरा मामला दुआओं पर अधिक निर्भर होता हुआ नजर आने लगा है।

Vijay