10वीं व 12वीं की टर्म-1 परीक्षाओं में अभी तक नकल का मामला नहीं

Saturday, Dec 04, 2021 - 11:25 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा रही 10वीं व 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षा में नकल का एक भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है। 3 दिसम्बर को 10वीं के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षा समाप्त हो गई हैं। वहीं 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की परीक्षा 9 दिसम्बर को समाप्त होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टर्म-1 परीक्षाएं शांतिपूर्वक संचालित हो रही हैं। अभी तक नकल के एक भी मामले की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरा व फलाइंग के द्वारा नकल को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं बोर्ड में स्थापित निगरानी कक्ष के माध्यम से भी परीक्षाओं की ऑनलाइन चैकिंग की जा रही है। डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि नकल के मामलों संबंधी पूरी डाक आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी लेकिन अभी तक नकल के एक भी मामले की जानकारी बोर्ड को प्राप्त नहीं हुई है। डॉ. सोनी के मुताबिक संबंधित परीक्षा केंद्र प्रभारियों को कहा गया है कि नकल के मामले आने के बाद तुरंत उसकी जानकारी बोर्ड को दी जाए। 

पिछले कुछ सालों में पकड़ गए नकल के मामले

वर्ष 2018 में कुल 1649 नकल के मामले पकड़े गए थे जिनमें 1626 मामलों में सजा दी गई जबकि 23 मामले दोष मुक्त रहे। मार्च 2018 में मिडिल, दसवीं व जमा-2 की परीक्षा में नकल के पकड़े 892 मामलों में 881 मामलों में सजा दी गई। जून 2018 में दसवीं में 6, जमा-2 में 10, जे.बी.टी. में 5, सितम्बर 2018 में दसवीं में 38, जमा-2 में 9 मामलों में सजा दी गई है। वहीं वर्ष 2019 में नकल के 545 मामले आए थे जिसमें 537 मामलों में सजा दी गई व 8 मामले दोष मुक्त रहे। मार्च 2020 में मिडिल, दसवीं व जमा-2 में कुल 584 मामले नकल के आए थे लेकिन कोविड महामारी के कारण यह मामले दोष मुक्त कर दिए थे। सत्र जून 2020 में 34 मामले नकल के आए थे जिनमें 32 मामलों में सजा दी गई व 2 मामले दोष मुक्त रहे।

10वीं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 6 से

10वीं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक संचालित होगी। यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं (एन.एस.क्यू.एफ. के अतिरिक्त) संबंधित राजकीय एवं संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में आंतरिक रुप से संचालित करवाई जाएगी। परीक्षार्थी विषय वार प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि व समय जानने के लिए अपने विद्यालय प्रमुख से संपर्क कर सकते हैं।
 

Content Writer

prashant sharma