नामाकंन का पहला दिन ठंडा, अफसर इंतजार करते रहे मगर पहुंचा कोई नहीं

Monday, Oct 16, 2017 - 07:13 PM (IST)

शिमला। कांग्रेस और बीजेपी में टिकटों पर माथापच्ची के बीच नामाकंन का पहला दिन सन्नाटे में ही गुजर गया। करीब-करीब सभी जिलों में अफसर नामाकंन पत्रों का इंतजार करते रहे मगर कोई नहीं पहुंचा। न ढोल नगाड़ों के साथ प्रत्याशी पहुंचे और न ही बगावत का झंडा बुलंद करने वाले। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा समेत सिरमौर, हमीरपुर, मंडी, ऊना, सोलन, कुल्लू, बिलासपुर में आज एक भी नामाकंन दाखिल न किए जाने की सूचना है। दरअसल बीजेपी में अभी भी कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है जिसकी वजह से सूची जारी नहीं हो रही है। कांग्रेस ने भी टिकटों के बंटवारे की प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन लिस्ट जारी होने में अभी एक दो दिन का वक्त लग सकता है। चुनाव आयोग ने 16 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक नामाकंन पत्र दाखिल करने का समय दिया है। 16-23 अक्टूबर के बीच दो छुट्टियां भी हैं। 19 अक्टूबर को दीवाली है तो 22 तारीख को रविवार है। उधर टिकट फाइनल न होने की वजह से बागी अभी भी टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।