धमेटा रेंज में 2 दिन से नहीं हुई किसी पक्षी की मौत

Friday, Jan 22, 2021 - 10:58 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : पौंग झील के वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में तेज धूप के खिलने और हिमाचल प्रदेश वन विभाग के वन्यजीव विंग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से एवियन इनफ्लुएंजा बर्ड फ्लू का प्रकोप झील में धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। वाइल्ड लाइफ विंग की रेपिड रिस्पॉन्स टीमों द्वारा क्षेत्र में फैले बर्ड फ्लू पर दिन रात कड़ाई से निगरानी की जा रही है। पौंगझील के धमेटा रेंज से पिछले 2 दिनों से वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में किसी भी परिंदे की मृत्यु नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि पौंगझील में धमेटा रेंज से ही हजारों पक्षियों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ था, जोकि अब रुक सा गया है। जिससे न केवल वाइल्ड लाइफ विंग बल्कि प्रकृति प्रेमियों ने भी राहत की सांस ली है। वाइल्ड लाइफ विंग की पीसीसीएफ अर्चना शर्मा ने बताया कि बर्ड फ्लू के 25वें दिन विभिन्न प्रजातियों के 7 पक्षियों की मृत्यु नगरोटा सूरियां रेंज से हुई है, जिनको रेपिड रिस्पांस टीमों द्वारा नियमानुसार डिस्पोज ऑफ  किया गया। पौंगझील में बर्ड फ्लू से मरने वाली विदेशी मेहमान परिंदों की संख्या बढ़कर वीरवार को 4960 पहुंच गई है।
 

prashant sharma