हिमाचल के 52 सैंटरों में 19 फरवरी को होगी NMMSS परीक्षा

Sunday, Feb 12, 2023 - 11:45 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश के 52 सैंटरों में नैशनल मींस कम मैरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) परीक्षा 19 फरवरी को होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए संबंधित केंद्र प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 52 सैंटरों में से कांगड़ा जिले के 6 सैंटर भी शामिल हैं। कांगड़ा जिले में जीएसएसएस न्यू कांगड़ा, जीएसएसएस बैजनाथ, जीबीएसएसएस नूरपुर, जीबीएसएसएस देहरा, जीबीएसएसएस नगरोटा बगवां, जीएसएसएस पालमपुर (को-एजुकेशन) सैंटर बनाए गए हैं। संबंधित केंद्र प्रभारियों को परीक्षा के 3 दिन पहले परीक्षा सामग्री प्राप्त करने के लिए कहा गया है। बिलासपुर के 5, चम्बा के 5, हमीरपुर के 5, कांगड़ा के 6, किन्नौर का एक, कुल्लू के 2, मंडी के 7, शिमला के 8 परीक्षा केंद्रों सहित अन्य जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

नैशनल मीन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप स्कीम के तहत एससीईआरटी सोलन की ओर से एग्जाम करवाया जाएगा। इसके लिए परीक्षा का शैड्यूल जारी किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए यह स्कीम शुरू की गई है। डाईट धर्मशाला के प्रिंसीपल विनोद चौधरी ने कहा कि नैशनल मींस कम मैरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए प्रदेश में 52 सैंटर बनाए गए हैं। परीक्षा 19 फरवरी को होगी। परीक्षा से 3 दिन पहले डाईट से परीक्षा सामग्री संबंधित प्रिंसीपल प्राप्त कर सकते हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay